उन्नाव : बीएसए की ‘कक्षा’ में प्रधान शिक्षक फेल, प्रधान शिक्षक के स्थान पर शिक्षामित्र को जिम्मेदारी सौंपी
उन्नाव : फतेहपुर चौरासी और बांगरमऊ विकास खंड के परिषदीय स्कूलों को बीएसए ने बुधवार जांचा। प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में अंग्रेजी में बच्चों को कमजोर देख उन्हें पढ़ा रहे प्रधान शिक्षक के स्थान पर शिक्षामित्र को जिम्मेदारी सौंपी।
बीएसए बीके शर्मा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर, प्राथमिक विद्यालय लखनापुर सहित सरोसी ब्लाक का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी जांचा। यहां उन्होंने पौधरोपण भी किया। छात्रओं की उपस्थिति जांचते हुए वार्डन नीलम मिश्र को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम को जारी रखते हुए बीएसए ने फतेहपुर चौरासी के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर को जांचा। बच्चों की अंग्रेजी बेहतर न मिलने से प्रधान शिक्षक राम किशोर के स्थान पर शिक्षामित्र तनुश्री शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं आसपास के ब्लाक में जांचे गए स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले कम बच्चे मिलने पर शिक्षकों को चेतावनी दी। उधर, हसनगंज में दरिहट ग्राम सभा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण मियागंज खंड शिक्षाधिकारी ने किया।