अब जमीन पर नहीं बैठेंगे तौधकपुर के स्कूली बच्चे
संवादसूत्र, लालगंज (रायबरेली) : स्मार्ट गांव के रूप में चर्चित हो रहे तौधकपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अब जमीन पर नहीं बैठेंगे। न ही उन्हें विद्यालय में गर्मी सताएगी। गांव की उपलब्धियों को देखते हुए रेल पहिया कारखाना प्रशासन ने यहां के स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क तथा बिजलीकरण का तोहफा दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे प्रान ¨सह मजरे ऐहार में भी रेल पहिया प्रशासन ने फर्नीचर आदि के लिए स्वीकृति पत्र दिया है।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय तौधकपुर पहुंचे रेल पहिया कारखाने के डीजीएम संजय झा ने ग्राम प्रधान कार्तिकेय शंकर बाजपेई को फर्नीचर, विद्यालय भवन का विद्युतीकरण कराने, पंखे, बल्ब समेत शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगवाने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि स्वीकृत धनराशि का आधा धन एक सप्ताह के भीतर उनके खाते में आ जाएगा। शेष धनराशि का भुगतान सामान खरीद व अन्य कार्यो के पूर्ण होने पर किया जाएगा।
ग्राम प्रधान गांव समेत विद्यालय की साज सज्जा के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार समेत शिक्षिका अंकिता त्रिपाठी, रक्षा देवी, वंदना ¨सह आदि मौजूद रहीं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे प्रान ¨सह में भी रेल पहिया कारखाना प्रशासन ने विद्यालय के सुंदरीकरण व बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर आदि कार्य कराने में खर्च होने वाली धनराशि के भुगतान को लेकर स्वीकृति पत्र दिया है। इस अवसर पर एबीआरसी संजय कुमार पांडेय समेत मैकेनिकल मैनेजर जयप्रकाश, योगमाया शुक्ला, मनोज पांडेय, सुनीता वर्मा, ममता यादव, विनीता ¨सह, दीपा शुक्ला, रश्मि कुमारी, स्वाती यादव, अतुल ¨सह, संकुल प्रभारी कीर्ति मनोहर शुक्ला आदि मौजूद रहे।