प्रतापगढ़ : असमायोजित शिक्षामित्र भी भर सकेंगे विकल्प
असमायोजित शिक्षामित्र भी भर सकेंगे विकल्प
जिले के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत असमायोजित शिक्षामित्र भी मनचाही तैनाती के लिए अब विकल्प भर सकेंगे। शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षामित्रों ने विकल्प मांगा है। इससे शिक्षामित्रों को बड़ी राहत मिली है।
जिले में 2956 शिक्षामित्रों की नियुक्ति की गई है। इसमें 2530 शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया गया था। जबकि 426 शिक्षामित्रों को समायोजन नहीं हो सका। वजह यह शिक्षामित्र केवल इंटरमीडिएट पास है। बीते वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया। इसीबीच शासन ने शिक्षामित्रों को मनचाही तैनाती के लिए विकल्प भराने का निर्देश दिया है। हालांकि अब तक सिर्फ समायोजित शिक्षामित्रों को विकल्प पत्र भरने का मौका दिया गया था, जबकि शिक्षामित्रों को वंचित रखा गया था। शासन ने अब सभी शिक्षामित्रों का विकल्प पत्र भराने का आदेश दिया है। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष शिक्षामित्र समायोजन अथवा अपने मूल विद्यालय का विकल्प दे सकते है। जबकि महिला शिक्षामित्र मूल, समायोजन व अपने पति के निवास स्थान के पास के स्कूल का विकल्प दे सकती है। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया 10 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।