मुआवजे की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
अमरोहा : सड़क हादसे में मृतक शिक्षिका के परिजनों का मुआवजा दिलाने, हादसे के जिम्मेदार वाहन स्वामी व च...
अमरोहा : सड़क हादसे में मृतक शिक्षिका के परिजनों का मुआवजा दिलाने, हादसे के जिम्मेदार वाहन स्वामी व चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
जोया में विगत 7 अगस्त को ईको वैन में लगी आग में नौ सवारियों के साथ झुलसी शिक्षिका समेत दो महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका दिल्ली के मोहल्ला कबीर नगर निवासी सलीम की पत्नी निशा व मुरादाबाद के मोहल्ला आवास विकास निवासी शिक्षिका रूपाली ग्रेवाल थीं। शिक्षिका की तैनाती गजरौला के ढकिया भूढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर थी। प्रतिदिन वह मुरादाबाद से पढ़ाने के लिए स्कूल आती-जाती थी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डग्गामार वाहन के चालक व उसके स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा शिक्षिका के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष यशपाल ¨सह, जिला महामंत्री मुकेश चौधरी, पृथी ¨सह, हरिराज ¨सह, हीरा ¨सह, अंकुर ¨सह, संजीव कुमार, रामवीर ¨सह, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।