महराजगंज : बदहाल व्यवस्था,बेबस बच्चे,बेफिक्र तंत्र, प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ उपस्थिति पर जोर, लेकिन पेयजल, विद्युत, शौचालय की व्यवस्था कमजोर
जागरण टीम, महराजगंज:परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शासन स्तर से काफी कवायद की जा रही है मगर हकीकत यह है कि विद्यालयों की व्यवस्था बदहाल है। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में जहां शिक्षक व बच्चों की अच्छी उपस्थिति दिख रही है वहीं कुछ विद्यालयों में बच्चे शिक्षकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। विद्यालयों में पेयजल, विद्युत व शौचालय की व्यवस्था जैसे-तैसे चल रही है। अभी भी कुछ जगहों पर चूल्हे पर भोजन बन रहा है। विद्यालय के जिम्मेदारों ने ग्राम पंचायत से लेकर विभाग तक को अवगत भी कराया है, मगर व्यवस्था में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला। जागरण टीम ने गुरुवार की सुबह ग्रामीण क्षेत्र के कुछ विद्यालयों पर पहुंचकर स्थिति जानने का प्रयास किया तो व्यवस्था की हकीकत सामने आई।1स्कूल गेट पर जलजमाव से बच्चों की बढ़ी समस्या1स्थान- प्राथमिक विद्यालय सुरहुरवा, सदर 1समय- सुबह नौ बजे 1सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुरहुरवा में सड़क से गेट तक जलजमाव था। नाली का पानी कीचड़ के रूप में स्कूल गेट से लेकर सड़क तक फैला रहा। स्कूली बच्चों का मुख्य मार्ग होने के नाते बच्चे इसी रास्ते आने- जाने को मजबूर दिखे। स्कूल के दो कमरों में शिक्षिका नाजिया व शिक्षामित्र मंजू मिश्र व चंद्रावती बच्चों को पढ़ाती मिली। प्रधानाध्यापिका डा. हरीतिमा ने बताया कि विद्यालय पर कुल 76 बच्चे पंजीकृत हैं तथा 48 उपस्थित। पेयजल व विद्युत व्यवस्था में सुधार की जरूरत दिखी। कक्षा तीन के लिए बना भवन भी जर्जर है। विद्यालय में चटाई का अभाव दिखा।1 विद्युत व्यवस्था बदहाल, रास्ता भी ठीक नहीं 1स्थान- पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेता सुरहुरवा, सदर 1समय- सुबह सवा नौ बजे 1सदर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेता सुरहुरवा में विद्युत व्यवस्था बदहाल है, रास्ता भी ठीक नहीं है। स्कूल में बाउंड्री नहीं है तथा पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं मिली। शिक्षक अभिषेक त्रिपाठी व शिक्षिका स्वेच्छा बच्चों को पढ़ाते मिले, जबकि प्रधानाध्यापक अभिलेख को ठीक करते नजर आए। प्रधानाध्यापक राजकुमार पटेल ने बताया कि विद्यालय पर कुल 51 बच्चे पंजीकृत हैं तथा 31 उपस्थित रहीं। विद्यालय में सात साल पूर्व वायरिंग कराई गई है, मगर विद्युत पोल पिछले वर्ष लगा बताया गया। एक साल बाद भी स्कूल का कनेक्शन नहीं जुड़ पाया। 1स्कूल भवन जर्जर, कनेक्शन भी नहीं 1स्थान- प्राथमिक विद्यालय सुरहुरवा केवटान टोला, सदर 1समय- सुबह साढ़े नौ बजे 1प्राथमिक विद्यालय सुरहुरवा केवटान टोले में बच्चे जर्जर भवन में बैठकर पढ़ते नजर आए। स्कूल में शिक्षिका रेनू गुप्ता व प्रधानाध्यापक दीपक सिंह पढ़ाते नजर आए। प्रधानाध्यापक दीपक ने बताया कि विद्यालय पर कुल 90 बच्चे पंजीकृत हैं तथा 60 उपस्थित। 1स्कूल में विद्युत कनेक्शन नही है, बाउंड्री वाल का भी अभाव है। उन्होंने बताया कि सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है तथा प्रति वर्ष भरे जाने वाले सांख्यिकी प्रपत्र में भी जानकारी दी जाती है। विद्यालय परिसर में जगह तो है मगर बाउंड्री नहीं। बच्चे चटाई पर बैठकर पढ़ते नजर आए। 1प्राथमिक का भवन जर्जर तो जूनियर में हैंडपंप बदहाल 1स्थान- प्राथमिक विद्यालय व पूर्व मा.विद्यालय दुबौली 1समय- सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 1पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौली में शिक्षक व अनुदेशक बच्चों को पढ़ाते नजर आए। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक कुमार ने बताया कि विद्यालय पर कुल 102 बच्चे पंजीकृत हैं तथा 55 उपस्थित। इंडिया मार्का हैंडपंप दो महीने से बदहाल है, सुधार न होने से बच्चों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। भवन जर्जर पाया गया। प्राथमिक विद्यालय दुबौली में शिक्षामित्र सुनीता सिंह व सुमन मौर्य बच्चों को मध्यान्ह भोजन खिलाने में जुटीं थी। 1सुनीता ने बताया कि विद्यालय का प्रभार राजी टोला पर तैनात प्रधानाध्यापक के पास है। 1बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं मिली तथा यूनिफार्म नहीं बंटा था। कक्षा चार व पांच का भवन जर्जर मिला, शेष व्यवस्था ठीक मिली। विद्यालय में पंजीकृत 106 विद्याíथयों में से 67 मौजूद मिले। 1निचलौल के विद्यालयों में भी दिखी अव्यवस्था 1स्थान- प्राथमिक विद्यालय औराटार व पिपराकाजी 1समय- नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक 1मिठौरा ब्लाक के औराटार प्राथमिक विद्यालय परिसर में कीचड़ व पानी लगा पाया गया। 1प्रभारी प्रधानाध्यापक वकील प्रसाद व अन्य शिक्षक मौजूद मिले। 115 बच्चों में 45 छात्र उपस्थित मिले। निचलौल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरा काजी विद्यालय परिसर में भी जलजमाव देखने को मिला। एक शिक्षक को छोड़ प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार के साथ अन्य सभी शिक्षक मौजूद मिले। विद्यालय में पंजीकृत 165 के सापेक्ष 133 उपस्थित मिले। 1शौचालय की स्थिति काफी दयनीय मिली,रसोइया गैस की जगह चूल्हे पर भोजन बनाते देखी गई। मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेखुईं पर तैनात शिक्षक अल्लाउद्दीन अली व सुकन्या चतुर्वेदी अनुपस्थित मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा राठौर मौजूद रहीं, जबकि नामांकित कुल 98बच्चों में एक दर्जन उपस्थित बच्चे नीचे चटाई पर बैठे पढ़ते मिले। 1वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक मात्र शिक्षक दिलीप कुमार अनुपस्थित मिले।1 यहां पंजीकृत कुल 30 छात्रों में मात्र चार उपस्थित थे, जो गुरुजी के आने के इंतजार में बैठे हुए थे। शौचालय बदहाल पाया गया तथा नवनिíमत शौचालय का छत अधूरा मिला।1नौतनवा क्षेत्र के स्कूलों में बदहाल मिले शौचालय 1स्थान - प्राथमिक विद्यालय व पूर्व मा. वि. पिपरा 1समय- सुबह नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक 1प्राथमिक विद्यालय पिपरा में पंजीकृत कुल 165 बच्चों में 97 मौजूद मिले। विद्यालय परिसर में चारों तरफ जल जमाव व गंदगी दिखी। यहां तैनात शिक्षिका अनुराधा रानी विद्यालय में मौजूद मिली लेकिन शिक्षामित्र शोभा अनुपस्थित रहीं। परिसर में मौजूद दो शौचालयों में एक अपूर्ण है तथा दूसरा निर्माणाधीन है।1 विद्यालय का रसोई कक्ष गंदगी से पटा पड़ा था। पूर्व मा. विद्यालय पिपरा परिसर बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ था।1इस स्कूल में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश की गैर मौजूदगी में उपस्थित छात्र-छात्रएं कक्षा में शोर मचाते दिखे। पंजीकृत 49 बच्चों में 22 उपस्थित मिले। शुद्ध पेयजल के लिए विद्यालय में कोई हैंडपंप तक नहीं है।प्राथमिक विद्यालय नेता सुरहुरवा के कटान टोला में जजर्र भवन’ जागरणप्राथमिक विद्यालय सुरहुरवा में स्कूल गेट के पास जलजमाव ’ जागरणपूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने सिर्फ खंभा लगाया गया ’ जागरणपूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौली का खराब इंडिया मार्क हैंडपंप ’ जागरण’>>शिक्षकों का इंतजार करते नजर आए बच्चे 1’निचलौल क्षेत्र में चूल्हे पर बनता मिला मध्यान्ह भोजन1जिले के परिषदीय स्कूल एक नजर में 1’विद्यालय की संख्या - 2127 1’कुल पंजीकृत छात्र-5160921’अध्यापकों की संख्या-155791’अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय-721’स्कूल बैग व यूनिफार्म का वितरण-80 फीसद।1’किताब व जूते की स्थिति- किताब कम मात्र में व जूता नही आया। 1’मिड डे मिल का बजट- लगभग 26 करोड़(वार्षकि)।