निशुल्क यूनिफार्म पाने से वंचित रह जाएंगे दस हजार छात्र
गोंडा : शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को यूनिफार्म के लिए बजट आवंटित कर दिया है। धनराशि प...
गोंडा : शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को यूनिफार्म के लिए बजट आवंटित कर दिया है। धनराशि परिषदीय स्कूलों में भेजा जा रहा है लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के जूनियर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों की संख्या नहीं बताई है। ऐसे में खाते में बजट डंप होने के बावजूद यहां यूनिफार्म नहीं वितरित किया जा सका है। आलम यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग के की तरफ से चार बार पत्र भेजने के बाद भी जिम्मेदार जवाब नहीं दे रहे हैं।माध्यमिक शिक्षा विभाग उनके यहां संचालित जूनियर कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों को शासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं को दिलाने में गंभीर नहीं हैं। एक अप्रैल से शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है। चार माह बीत चुके हैं लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग को छात्र संख्या नहीं दिया गया है। ऐसे में जहां परिषदीय स्कूलों के छात्र यूनिफार्म पा रहे हैं। वहीं माध्यमिक के छात्र निराश है। यहां छात्र रंग-बिरंगा व पुराना ड्रेस पहनकर स्कूल आने को विवश हैं। बेसिक विभाग उनको ड्रेस के लिए बजट नहीं आंवटित कर पा रहा है। अधिकारियों को भी इसकी फिक्र नहीं है, जिसका खामियाजा 10 हजार छात्र व उनके अभिभावक भुगत रहे हैं। कई प्रधानाचार्यों से स्वयं से लिखकर दिया है लेकिन डीआइओएस ने उसका सत्यापन नहीं कराया है। जिसे बजट नहीं आवंटित किया जा रहा है। बीएसए रमाकांत वर्मा ने बताया कि डीआइओएस को पत्र भेजा गया है। छात्र संख्या नहीं प्राप्त हो सकी है।
बोले जिम्मेदार- जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि उनको जानकारी नहीं थी। यूनिफार्म के लिए प्रधानाचार्यों से छात्र संख्या लेकर बेसिक शिक्षा विभाग को दे रहे हैं। कोई भी छात्र ड्रेस से वंचित नहीं रहेगा।