हसनपुर के स्कूल परिसर में भरा पानी, स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के दौरान सिमटे खड़े रहे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । हसनपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुखालू में दुश्वारियों के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूल परिसर में जलभराव व गंदगी होने की वजह से प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने एक कोने में खड़े होकर झंडा फहराया और जगह के अभाव में सिमट कर खड़े बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। स्कूल में करीब पखवाड़े भर से पानी भरा हुआ है। प्रधानाध्यापक ने जलभराव के बारे में आला अधिकारियों को अवगत कराया था। लंबे समय तक भरे रहने वाले गंदे पानी से होने वाली संक्रामक बीमारी व गंदगी से बच्चों को होने वाली दिक्कतों का हवाला भी दिया था लेकिन प्रशासनिक व विकास विभाग के अधिकारियों ने कोई भी ध्यान नहीं दिया। ग्राम प्रधान ने भी शिक्षक की बातों को कोई तवज्जो नहीं दी जिसके चलते स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को बेहद दुश्वारी हुई।