मॉडल स्कूल में बिना किताबों के पढ़ रहे नौनिहाल
हसनपुर : जनपद के मॉडल स्कूल के नौनिहाल भी बिना किताबों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। यह..
हसनपुर : जनपद के मॉडल स्कूल के नौनिहाल भी बिना किताबों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। यह हाल विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के गोद लिए मॉडल परिषदीय स्कूल पतेई भूड़ का हैं, जहां के बच्चे चार माह से बिना किताबों के पढ़ रहे हैं। बिना किताबों के पढ़ाई कैसी हो रही होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
जागरण टीम ने लाइव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जनपद के इस मॉडल स्कूल का हाल जानने की कोशिश की। पतेई भूड़ के इस प्राथमिक विद्यालय का निर्माण गुलामी के दौर में वर्ष 1923 में हुआ था। इस वर्ष विद्यालय में 64 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से बुधवार को 42 बच्चे उपस्थित थे। बीएसए के गोद लिए 95 वर्ष पुराने स्कूल को देखते हुए छात्र संख्या कम है। 64 बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए विभाग की ओर से प्रधानाध्यापक अनीता देवी, सहायक अध्यापक दीपा तथा शिक्षा मित्र चतर ¨सह तैनात हैं।
यूं तो प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए ऐड़ी चोट का जोर लगा रही है। यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते, मौजे, मध्याह्न भोजन फ्री दिया जा रहा है। लेकिन एक अप्रैल को शिक्षा सत्र शुरू होने के चार महीने बीत जाने के बाद भी बच्चों के हाथों में पाठय पुस्तकों का न पहुंचना शिक्षा विभाग की कारगुजारी की पोल खोलने के लिए कम नहीं है। जनरल नॉलिज भी बच्चों में कोई खास नहीं है। मुख्यमंत्री का नाम बच्चों ने नरेंद्र मोदी बताया तो अमरोहा के सांसद के नाम से भी बच्चे अनभिज्ञ थे। जूनियर में भी पुस्तकों का टोटा
हसनपुर: पतेई भूड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पुस्तकों का टोटा है। कक्षा 8 के बच्चों को हिन्दी, विज्ञान, पृथ्वी व संस्कृत की किताबें अभी नहीं मिली हैं। कक्षा 7 में पृथ्वी की किताब नहीं आई है। जबकि कक्षा 6 के बच्चों को अभी तक कोई पुस्तक नहीं मिली है। बुधवार को मिड डे मील में बच्चों को ताहरी व दूध दिया गया था। प्रधान ने स्कूल के लिए खोला खजाना
हसनपुर: पतेई भूड़ के प्रधान वीर ¨सह चौहान ने गांव के इस परिषदीय विद्यालय के लिए अपना खजाना खोल रखा है। उन्होंने अपने निजी कोष से विद्यालय में पें¨टग, पौधरोपण, सबमर्शिबल, सीसीटीवी, इन्वर्टर, बिजली फि¨टग आदि में लगभग 6 लाख रुपये खर्च किए हैं।
घर बैठकर देखते हैं स्कूल की पढ़ाई
हसनपुर: मैथ से बीएससी पास प्रधान वीर ¨सह ने शिक्षण कार्य पर नजर रखने के उददेश्य से विद्यालय में सीसीटीवी लगवा रखे हैं। यह जनपद का पहला विद्यालय है जिसमें सीसीटीवी लगे हैं। घर बैठकर भी वह शिक्षकों व बच्चों की गतिविधि पर नजर रखते हैं। यह विद्यालय अत्यन्त खूबसूरत है। अब प्रधान बायोमैट्रिक सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहे हैं। कक्षा पांच तक की पुस्तकें अभी नहीं आई हैं। दो तीन विषय की किताबें बुधवार को ही उपलब्ध हुई हैं। पुस्तकें प्राप्त होते ही वितरित कराई जाएंगी।
गौतम प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरोहा।