बीएसए ने कस्तूरबा विद्यालय की देखी हकीकत
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राम ¨सह ने मंगलवार को डुमरियागंज बीआरसी प्रांगण स्थित कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की हकीकत देखी। ब'चों की पढ़ाई देखते हुए अभिलेखों को भी जांच किया।...
सिद्धार्थनगर : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राम ¨सह ने मंगलवार को डुमरियागंज बीआरसी प्रांगण स्थित कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की हकीकत देखी। बच्चों की पढ़ाई देखते हुए अभिलेखों को भी जांच किया। इस दौरान उन्होंने इसी परिसर में स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में जूता-मोजा का वितरण भी किया।
दोपहर में पहुंचे बीएसए ने सबसे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की जांच की। पहले उपस्थिति रजिस्टर समेत बच्चियों आने-ले जाने की पंजिका का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। प्रतिदिन हाजिरी लेने के साथ बच्चियों को कौन ले जा रहा है, अभिभावकों का नाम व उनका फोटो रजिस्टर में अंकित करने संबंधित हिदायत दी। इस बीच उन्होंने बच्चियों की पढ़ाई को देखते हुए कुछ छात्राओं से सवाल भी पूछे। यहां के बाद वह प्राथमिक विद्यालय पर आए और यहां उक्त स्कूल समेत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में जूता-मोजा वितरण योजना का शुभारंभ किया। खण्ड शिक्षाधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय को विद्यालयों में जांच अभियान चलाकर व्यवस्था दुरुस्त रखने संबंधित हिदायत दी। राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक व जूनियर के प्रधानाध्यापक नसीम अहमद, प्राथमिक के प्रधानाध्यापक धर्मराज दुबे, आबिद रिजवी, मुश्ताक अहमद, मिर्जा महबूब हसन, संतोष पाठक, दिनेश दुबे, नेहा दीक्षित, वर्षा जैन, मलिक फैज अहमद, रोहित, रेहाना, राम बिलास, वार्डन रानी पाल, रंजना दुबे, दिलीप कुमार, अर्चना विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।