पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय पर पोलिओ बूथ पर पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की
महराजगंज: पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत जोगिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश द्विवेदी के निर्देशन में पोलियो बूथ लगाकर बच्चों को दो बूंद ¨जदगी की ड्राप पिलाई गई। बूथ का उद्घाटन ग्रामप्रधान कमलेश ¨सह ने फीता काट कर तथा बच्चों को ड्राप पिलाकर किया। बूथ पर उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ¨सह ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ साथ लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। जन्म के बाद बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु सभी टीके समय से लगवाएं। वर्षा के मौसम में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें , ताकि बच्चों को कोई संक्रमण न हो। पीने के लिए फिल्टर किया हुआ पानी या उबले पानी ही इस्तेमाल करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. द्विवेदी ने वर्षा के मौसम में होने वाले संक्रमण को बताते हुए उनके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बीपीएम अनिल ¨सह, डीए अमरजीत,एएनएम सुषमा गौतम सहित आशाएं उपस्थित रहीं।