निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर शिक्षक को नोटिस
रायबरेली : विकास खंड छतोह में खंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) ने परिषदीय स्कूलों का सोमवार...
रायबरेली : विकास खंड छतोह में खंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) ने परिषदीय स्कूलों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में शिक्षक के बिना बताये स्कूल में गैर हाजिर मिलने पर नोटिस जारी किया गया। देर से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को और मीनू के अनुसार भोजन न बनने पर भी चेतावनी दी गई।
सोमवार को छतोह के खंड शिक्षा अधिकारी हौसिला प्रसाद ने प्राथमिक विद्यालय घोरहा का आकस्मिक निरीक्षण किया तो शिक्षक शमीम अहमद बिना बताये स्कूल से गैर हाजिर मिले। स्कूल में मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं बना था। सब्जी-रोटी के स्थान पर तहरी बनी थी और हर बुधवार को बच्चों को दूध देने का आदेश है पर इस विद्यालय में बच्चों को दूध नहीं दिया जा रहा था। एबीएसए ने हेड मास्टर मदन मोहन को चेतावनी देते हुए अनुपस्थित शिक्षक शमीम अहमद को नोटिस जारी किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय आलमपुर निनावां भुआलपुर सिसनी आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहां सब कुछ ठीक-ठाक मिला। एबीएसए ने बताया कि जो भी शिक्षक स्कूल पहुंचने में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। तौधकपुर विद्यालय का किया निरीक्षण
संवादसूत्र, लालगंज : खंड शिक्षाधिकारी ने स्मार्ट गांव तौधकपुर के प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे। बीईओ सुरेश कुमार व एबीआरसी शैलेंद्र त्रिवेदी अचानक उक्त विद्यालय पहुंचे और बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया। अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालय में 119 बच्चे पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार, सहायक अध्यापिका अंकिता त्रिपाठी, शिक्षामित्र रक्षादेवी व वंदना ¨सह शिक्षण कार्य करते मिलीं। अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण, लगे सीसीटीवी कैमरे, रखे कूड़ेदान, शौचालय, रसोई आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कार्तिकेय शंकर बाजपेई भी मौजूद रहे।