पेंशन के लिए गरजे शिक्षक-कर्मचारी
महराजगंज: पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर जिले में कर्मचारी व शिक्षक संगठनों ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों, विद्यालयों पर कार्य बहिष्कार किया और खूब गरजे।
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर जिले के कर्मचारियों व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा था मगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। शिक्षक व कर्मचारियों के इस ऐतिहासिक विरोध से सरकार पर दबाव बनेगा। जिला संयोजक श्रीभागवत ¨सह ने कहा कि यदि सरकार ने फिर भी मांग नहीं मानी तो 25 अक्टूबर से सभी कर्मचारी व शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान अखिलेश्वर त्रिपाठी, संतोष कुमार त्रिपाठी, घनश्याम पांडेय, प्रद्युम्न ¨सह, जगजीवन पटेल, भोला गुप्ता, गोपाल पासवान, भगवंत प्रसाद, रामसुग्रीव वर्मा, जगदीश नरायन पटेल, राजेश कुमार, गिरींद्रनाथ मिश्र समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। सदर बीआरसी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर इकाई के देखरेख में शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया। ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह ने कहा कि बिना पुरानी पेंशन के शिक्षकों व कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है। मंत्री अखिलेश पाठक ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारी बिना अपना हक लिए शांत नहीं बैठेंगे। शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन रेयाज अहमद को सौंपा। इस दौरान राकेश ¨सह, विपिन बिहारी मिश्र, बलवंत पटेल, संजय वर्मा, अमरेंद्र ¨सह, आशीष ¨सह, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, राजेंद्र वर्मा, सुनील गौतम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जवाहर लाल नेहरु पीजी कालेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। धरने को प्राचार्य डा. महेशमणि त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, डा. उमेश प्रसाद यादव समेत समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।