जन-जन ने यह ठाना है पोलियो दूर भगाना है
महराजगंज: रविवार को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो बूथ दिवस को सफल बनाने के लिए परिषदीय स्कूल व जामिया रिजविया मदरसा के बच्चों ने नगर में रैली निकाल आमजन को जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चों ने पोलियों जागरूकता से संबंधित नारे भी लगाए। शनिवार की सुबह पूर्व माध्यमिक सदर व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने जामिया रिजविया मदरसा के बच्चों के साथ संयुक्त रूप से रैली निकाली तथा सक्सेना चौक होते हुए नगर के सभी प्रमुख मार्ग पर गए तथा आमजन को जागरूक करने का कार्य किया। रैली को हरी झंडी दिखकर रवाना करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि पोलियो को पूरी तरह समाप्त करने में सभी की भूमिका अहम है। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से पोलियो ड्राप पिलाकर हम उन्हें भविष्य की परेशानियों से बचा सकते हैं। इस दौरान एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, प्रधानाध्यापक बैजनाथ ¨सह, नर्वदाचंद, अंकित त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे। सदर सीएचसी सभाकक्ष में शनिवार को कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसे संबोधित करते हुए बाल बिकास परियोजना अधिकारी निर्भय ¨सह ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकता पूरे मनोयोग से जुट जाएं। बच्चों को दवा खिलाकर ही उन्हें बीमारियों से बचाया जा सकता है। इस दौरान सूर्यप्रताप ¨सह, आदित्य प्रताप ¨सह, लवली वर्मा व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।