गुरुजी घर पर, क्लास ले रहा रसोइया
प्राथमिक शिक्षा में बदलाव की उम्मीद धराशायी हो रही है। ब'चों को ही नहीं, गुरुजी को भी समय से स्कूल पहुंचने में बारिश ने रोकी। लिहाजा देर से स्कूल खुले और धीरे-धीरे ब'चे आते रहे। यह दौर चलता रहा। एक जगह तो गुरुजी पूरे समय नहीं आए, वहां रसोइये ने पढ़ाई की कमान संभाली।...
देवरिया : प्राथमिक शिक्षा में बदलाव की उम्मीद धराशायी हो रही है। बच्चों को ही नहीं, गुरुजी को भी समय से स्कूल पहुंचने में बारिश ने रोकी। लिहाजा देर से स्कूल खुले और धीरे-धीरे बच्चे आते रहे। यह दौर चलता रहा। एक जगह तो गुरुजी पूरे समय नहीं आए, वहां रसोइये ने पढ़ाई की कमान संभाली। यह नजारा हैरान करने वाला था। सरकार के तमाम प्रयास के बाद परिषदीय विद्यालयों की दशा नहीं सुधर रही है। जिन काबिल शिक्षकों के कंधे पर जिम्मेदारी है, वे पठन-पाठन का माहौल बनाने से कतरा रहे हैं। जागरण टीम की पड़ताल में कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले।