बीएसए के आदेश के बाद भी नहीं खुले स्कूल
महराजगंज: बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के प्राथमिक विद्यालयों के खुले रहने व अध्यापकों के उपस्थिति...
महराजगंज: बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के प्राथमिक विद्यालयों के खुले रहने व अध्यापकों के उपस्थिति के सख्त आदेश की मिठौरा क्षेत्र में रविवार को खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। कई विद्यालय बंद मिले तो कई जगह अध्यापकों का ही पता नहीं था। विकास खंड क्षेत्र मिठौरा के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर टोला गोबरही में 10.30 बजे तक ताला बंद मिला। विद्यालय में तैनात अध्यापिका विनीता, सुशीला व आशा तीनों ही गायब थी । आंगनबाड़ी केंद्र पर बने पोलियो बूथ पर कार्यकर्ता ऊषा देवी ने बताया कि अभी तक कोई आया नहीं है। इसके बाद 10.40 बजे प्राथमिक विद्यालय परसाचक गोबरही में विद्यालय खुला मिला। विद्यालय में दो शिक्षामित्र सहित तीन अध्यापक की तैनाती है, जिसमें से शिक्षामित्र शालिनी गुप्ता व सुशीला यादव मौजूद थी , जबकि शिक्षक सर्वेस शर्मा, कल्याण ¨सह व मोनिका गंगवार विद्यालय नहीं पहुंचे थे।