अध्यापकों की पढ़ाने की शैली पर गदगद हुए डीएम
विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरसन के देवियापुर टोला में स्थिति मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने मंगलवार को किया।...
सिद्धार्थनगर : विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरसन के देवियापुर टोला में स्थिति मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने मंगलवार को किया। विद्यालय की रंगाई-पुताई पर संतोष जताया। डीएम ने कक्षा में पढ़ रहे छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब प्राइमरी विद्यालय किसी कांवेंट से कम नहीं है।
मंगलवार को डीएम देवियापुर प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे। डीएम विद्यालय में हुए कार्यो की तारीफ करते हुए प्रधान, डीपीआरओ, वीडीओ व सचिव की प्रशंसा की। उन्होंने कक्षा चार, पांच के कमरे में पढ़ रहे छात्र उमेश शर्मा से अंग्रेजी विषय का पाठ छह को पढ़ने को कहा। छात्र ने पढ़ने के अलावा ¨हदी में रुपांतरित भी किया। इस पर डीएम ने शिक्षक एवं छात्र की पीठ थपथपाई। कक्षा तीन की छात्रा रोशनी गिरी से आम एव केला का नाम अंग्रेजी में पूछा। छात्रा ने पूछे गए प्रश्न को बताने के साथ ब्लैक बोर्ड पर स्पे¨लग लिख कर सभी को चौंका दिया। डीएम ने कहा कि सभी छात्र-छात्रा मेहनत से पढ़कर आगे डॉक्टर, इंजीनियर व बड़ा अधिकारी बन कर देश की सेवा करें। इस दौरान डीएम ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर डीपीआरओ अनिल ¨सह, बीडीओ संजय श्रीवास्तव, बीईओ गोपाल जी मिश्र, एडीओ पंचायत मुनेव ¨सह, एडीओ आइएसबी विजय मिश्र, बलदाऊ शर्मा, विमलेश कुमार, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, सचिव केशभान यादव, प्रधान ई. सर्वेश जायसवाल, पुनीत जायसवाल, अंशुमान ¨सह, हरिशंकर चौधरी, शब्लू , बलवंत कुमार चौधरी, मोहम्मद आरिफ, अबीबुल्लाह, अशोक कुमार चौधरी, डिम्पल ¨सह, संकटा प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।