स्कूली छात्रों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ
महराजगंज:स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नौतनवा के चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा शुक्रवार को नगर के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त नगर बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। चेयरमैन ने शपथ दिलाया कि वह कभी भी गंदगी नहीं फैलाएंगे और न ही दूसरों को फैलाने देंगे। सभी लोग पूर्ण रूप से प्लास्टिक का बहिष्कार कर कपड़े व कागज से बने थैलियों के प्रयोग करेंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम विद्यालयों को तीन श्रेणियों में प्राइमरी, जूनियर एवं उच्च माध्यमिक में बांटकर स्कूल में ही सफाई से संबंधित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा। गंदगी हमारे देश की खूबसूरती को न सिर्फ लील रही है बल्कि इससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य है कि अपने नगर क्षेत्र को पूर्ण रूप से गंदगी, खुले में शौच व प्लाष्टिक मुक्त कर देश ही नहीं बल्कि विश्व में एक अलग पहचान बनाई जा सके। इसके लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए इसका गंभीरता से निर्वहन करना होगा, तभी यह सपना साकार हो सकता है। चेयरमैन ने कहा कि यदि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र को गंदगी मुक्त करने में लग जाएं तो निश्चित रूप से कम समय में ही सरकार के स्वच्छता भारत मिशन को परवान चढ़ाया जा सकता है। इसी क्रम में नगर स्थित एबी इंटरनेशनल स्कूल, क्राइस्ट द ¨कग, महाराणा प्रताप, मॉडल प्राथमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानंद, राजकीय कन्या इंटर कालेज, गंगा नर्सरी, जूनियर प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश ने किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव, एबी इंटरनेशनल विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र तिवारी, डायरेक्टर अंजलि त्रिपाठी, रमेश कुमार, सभासद गुड्डू अंसारी, खुर्शेद आलम, शिव शंकर मद्धेशिया, राजकुमार गौड़ आदि उपस्थित रहे।