परिषदीय विद्यालय में बांटा गया कापी-पेंसिल
जासं, अतरौलिया (आजमगढ़) : क्षेत्र के बोधी पट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय को भाजपा नेता व युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ ¨सह द्वारा गोद लेकर बच्चों को स्टेशनरी, कापी व पेंसिल तथा बच्चों को टॉफी-बिस्कुट के अलावा शिक्षा संबंधित खिलौनों का भी वितरण किया। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखा। विद्यालय में लगे हैंडपंप जो महीनों से खराब पड़ा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानाध्यापक से मिलकर बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए आरओ सिस्टम लगवाने की व्यवस्था की। भाजपा नेता ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में गरीबों के बच्चों का अध्ययन होता है। यह बच्चे प्रतिभावान होकर भी सुविधाओं के अभाव में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं। इस मौके पर नीरज तिवारी, सुरेंद्र ¨सह, आर्यन ¨सह, चंद्र प्रकाश चौहान, अभिषेक चौहान, संदीप पांडेय, अंकित शुक्ला, चंचल ¨सह आदि रहे।