लखनऊ : आरटीई के दाखिला न लेने वाले स्कूलों की मान्यता खत्म करने की सिफारिश
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों बोर्ड को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की
- कुल 14 स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरित करने के लिए संतुति की, कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
लखनऊ। राजधानी के निजी स्कूलों की मानमानी के आगे गरीब बच्चों को दाखिला मिलना मुश्किल हो गया है। स्कूलों के इस रवैये को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को यूपी, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड को पत्र लिखकर 14 स्कूलों की मान्यता खत्म करने की सिफारिश की है। शिक्षा विभाग ने आरटीई के दाखिले न देने वाले स्कूल-कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। आरटीई के तहत शहर के 12 हजार से अधिक बच्चों को स्कूल आवंटित हुए हैं लेकिन अभी तक दाखिला सिर्फ चार हजार बच्चों के ही हुए हैं। बीएसए डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि अभिभावकों ने जब दाखिले के लिए सबंधित स्कूल से संपर्क कर रहे हैं तो उनमें से अधिकतर स्कूल उन्हें वापस कर दे रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसलिए इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। शनिवार को तीनों बोर्डों को पत्र लिखकर मान्यता खत्म करने की मांग की गई है। कई बार दी गई नोटिस बीएसए ने बताया कि इन सभी स्कूलों को दाखिला करने के लिए कई बार नोटिस जारी की गई। स्कूल प्रबंधनों ने नोटिस रिसीव भी की लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए बोर्ड को लिखा गया है। जारी रहेगी कार्रवाई बीएसए ने बताया कि अभी हजारों बच्चों के दाखिले होने बाकी हैं। उनका एडमिशन करवाना विभाग की प्राथमिकता है। इसलिए स्कूलों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। बीएसए के मुताबिक स्कूलों को लगातार नोटिस भेजने का काम जारी है। जो भी स्कूल दाखिले नहीं लेंगे उनकी मान्यता रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। ये हैं स्कूल:::यूपी बोर्ड:::शिशु विद्या पीठ सआदतगंज, ब्राइट वे स्कूल सभी शाखाएं, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल वऐलन हाउस पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड:::जयपुरिया स्कूल, सरोसा, जयपुरिया स्कूल भिठौली, ग्रीन वे पब्लिक स्कूल, हैप्पी वर्ड स्कूल, बेबी मार्टिन इंटरनेशनल, रेड रोज सीनियर सेकंडरी स्कूल, लोयला इंटरनेशनल स्कूल, राजकुमार एकेडमी आईसीएसई बोर्ड:न्यू पब्लिक स्कूल, पारा, फ्लोरेंस नाईटेंगिल कॉलेज, न्यू पब्लिक स्कूल साउथ सिटी, एक्जॉन मांटेसरी स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल व गुरुकुल एकेडमी ।कोट::::आरटीई के तहत बच्चों के दाखिले न लेना नियमों का उल्लंघन करना है। इसलिए कार्रवाई करते हुए 14 स्कूलों की मान्यता खत्म करने के लिए बोर्डों से सिफारिश की गई। स्कूलों को हर हाल में आरटीई के दाखिले करने होंगे। डॉ. अमर कांत सिंह, बीएसए