बागपत : स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर, कक्षा छह के छात्र की मौत
बागपत (जेएनएन)। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बागपत में दिल्ली हाई-वे पर सांकरौद गांव के आज नाइस पब्लिक स्कूल की बस में टक्कर मार दी। ट्रक की तेज टक्कर से स्कूल बस में बैठे एक बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि एक दर्जन बच्चे काफी चोटिल हैं।
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित मवीकला गांव के पास स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत में एक छात्र की मौत हो गई तथा कई छात्र घायल हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाल और अस्पताल में भर्ती कराया।चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। खेकड़ा क्षेत्र के साकरोद गांव के नाइस पब्लिक स्कूल की बस शनिवार सुबह आसपास के गांव के बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। मवीकला गांव में चालक बस को मोड़ रहा था, तभी दिल्ली की ओर से आए ईट ढोने वाले ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवार कई छात्र घायल हो गए।
मवीकला निवासी कक्षा 6 का छात्र अभिषेक सीट के बीच में फंस गया। लोगों ने उसे किसी तरह सीट से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायल गोलू , शिवम, सूर्य, आदिश समेत अन्य छात्रों को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया। कोतवाल दिनेश कुमार का कहना है कि चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जल्दी उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े।