विद्यालय परिसर में पानी, विद्यार्थी की बढ़ी परेशानी
खुनियांव विकास खंड अन्तर्गत लटेरा गांव स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जल-जमाव की समस्या से जूझ रहा है। हल्की बारिश के दौरान प्रांगण में पानी भरा जाता है। जिसके चलते स्कूली ब'चों को तरह-तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।...
सिद्धार्थनगर : खुनियांव विकास खंड अन्तर्गत लटेरा गांव स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जल-जमाव की समस्या से जूझ रहा है। हल्की बारिश के दौरान प्रांगण में पानी भरा जाता है। जिसके चलते स्कूली बच्चों को तरह-तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। आए दिन छात्र पानी में फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
दोनों स्कूल एक ही प्रांगण में स्थित है। जब भी थोड़ी वर्षा होती है, कई-कई दिनों तक परिसर में पानी जमा रहता है। आवागमन में दिक्कत तो होती ही है, गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है। बताया जाता है कि विद्यालय प्रांगण का मैदान काफी नीचा है और जल निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण समस्या बनी रहती है। ज्यादा बारिश होने पर बच्चे स्कूल आ भी नहीं पाते हैं। अभिभावकों का कहना है कि यदि विद्यालय परिसर में मिट्टी पटाई करा दी जाए, तो दिक्कत काफी हद तक दूर हो सकती है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल प्रभारी अछैवर का कहना है कि समस्या बड़ी विकट बनी रहती है, ग्राम प्रधान से कई बार मिट्टी पटवाने की मांग की गई, परंतु कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।