लखनऊ : शिक्षा भवन में लगी शिक्षामित्रों की लाइन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय में वापस तैनाती के लिए विकल्प पत्र जमा करने के लिए बुलाया गया था। जिसके लिए विभिन्न विकास खंड के शिक्षा मित्र सुबह से बीएसए कार्यालय के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। इस दौरान बीच-बीच में हुई बारिश की वजह से उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा। देर शाम तक विकल्प पत्र जमा किए जाते रहे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि राजधानी में करीब 935 समायोजित शिक्षा मित्रों से विकल्प मांगे गए थे। इस बार शासन ने पुरुष और महिला शिक्षा मित्रों को दो विकल्प दिए हैं। बीएसए ने बताया कि जल्द ही इनकी तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे।