सीतापुर : घूस लेते पकड़ा गया था बीएसए ऑफिस का बाबू
सीतापुर । नियुक्ति पत्र दिए जाने के नाम पर घूस लेने में सोमवार को बीएसए ऑफिस के बाबू वकार खान को भ्रष्टाचार निवारण संघ की टीम ने 20 हजार रुपए की रकम के साथ दफ्तर के निकट रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही हुई है।
बरेली निवासी लता कुमारी का चयन 12,460 प्राइमरी भर्ती प्रक्रिया में हुआ था। नियुक्ति पत्र के लिए लता बीएसए ऑफिस की गणेश परिक्रमा कर रही थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात लिपिक वकार खान से हो गई। बाबू ने उनसे घूस की मांग करते हुए काम करवाने वादा किया। लता ने 20 जुलाई को उसे 35 हजार रुपए नकद दिए। इसके बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला। उन्होंने फिर घूसखोर बाबू से सम्पर्क किया। बाबू ने बड़े अधिकारियों को पैसा देने की बात कहते हुए दोबारा 40 हजार रुपए की मांग की। लता ने बैंक ऑफ बड़ौदा से तय धनराशि वकार के खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी लता को नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उन्होंने एक बार फिर बाबू से सम्पर्क किया। इस बार बाबू ने 50 हजार रुपए की मांग की। सौदा 20 हजार रुपए पर तय हो गया। घूसखोरी से आजिज लता ने भ्रष्टाचार निवारण संघ चतुर्थ तल इंदिरा भवन, लखनऊ से सम्पर्क किया। संघ के अधिकारियों ने घूसखोर बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
इंस्पेक्टर जटाशंकर की अगुवाई में सोमवार को संघ की टीम सीतापुर आई। बीएसए आफिस के निकट ही घूसखोर बाबू को 20 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।