लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षा मित्र,
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षा मित्र समिति के पदाधिकारी सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले। पदाधिकारियों ने मूल विद्यालय आवंटन में आ रहीं समस्याओं को निस्तारित करने की मांग की। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय मिश्र व संगठन मंत्री संजय मिश्रा ने बताया कि शिक्षा मित्रों को छात्रों की संख्या के अनुपात में स्कूलों में वापस भेजा जा रहा है। इसलिए बेसिक शिक्षा मंत्री से मांग की गई है कि सभी शिक्षा मित्रों को स्कूलों में भेजा जाए। पदाधिकारियों ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए ज्ञापन में लिखा है कि अगर शिक्षा मित्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वह भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे।
कटर सिंह बने संगठन के जिलाध्यक्ष
संयुक्त सक्रिय शिक्षा मिश्रा समिति की कार्यकारिणी की बैठक भी सोमवार को दारुलशफा में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कटर सिंह को लखनऊ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर शरद चौहान, दीनानाथ दीक्षित, दुष्यंत चौहान, नीरज चौहान, राकेश बाजपेई, राजकुमार यादव समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।