बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोलियां
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज जिले की प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई...
महराजगंज: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज जिले की प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इस दिन करीब सत्तर फीसदी स्कूलों और केंद्रों पर दवा खाने और खिलाने को लेकर सभी में काफी उत्साह रहा। इसके बाद शिक्षकों व एएनएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों व अभियान से जुड़े कर्मियों ने बच्चों को इसके फायदे के बारे में बताया।
प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय द्वारा बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने समस्त जनपद वासियों से नगर को स्वच्छ रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रताप ¨सह, रेयाज अहमद, नीरज ¨सह, साधना मद्धेशिया, शकुंतला कुशवाहा आदि कई लोग उपस्थित रहे।