बीएसए दफ्तर में चल रहे हैं तीन स्कूल
वाह रे बेसिक शिक्षा विभाग। एक ही भवन में तीन स्कूल। इसमें भी दो प्राथमिक तो एक जूनियर।...
बस्ती: वाह रे बेसिक शिक्षा विभाग। एक ही भवन में तीन स्कूल। इसमें भी दो प्राथमिक तो एक जूनियर। इनमें बच्चे नहीं के बराबर हैं जबकि शिक्षकों की संख्या मानक से अधिक है। यह स्कूल कहीं और नहीं बल्कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकार कार्यालय परिसर में ही संचालित हो रहे हैं। पांच साल की अवधि में पांच अफसर आए और गए लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को दैनिक जागरण की पड़ताल में शिक्षा विभाग की यह तस्वीर उभर कर सामने आई। कमोवेश यूं ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिषदीय स्कूल चल रहे हैं। बीएसए की बात छोड़िए यहां खंड शिक्षाधिकारियों को स्कूलों में झांकने की फुरसत नहीं है। 14 विकास क्षेत्रों में तेरह खंड शिक्षाधिकारी हैं। इसमे पांच गोरखपुर और चार फैजाबाद में रहते हैं। महज तीन खंडशिक्षाधिकारी ऐसे हैं जो बस्ती में रहते हैं। कायदे से इनको अपनी तैनाती वाले स्थल पर ही निवास करना चाहिए।