एडी बेसिक ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण
जासं, कौशांबी : एडी बेसिक ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व मंझनपुर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। विभाग के काम काज की समीक्षा के साथ ही विद्यालय की स्थिति में सुधार का निर्देश दिया। विद्यालय में डीएम के सहयोग से किए गए कार्यों की सराहना के साथ ही उनसे और मदद की संभावना जताई।
दोपहर करीब एक बजे एडी बेसिक रमेश तिवारी अचानक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने विभागीय कार्य की समीक्षा करते हुए जिले में ड्रेस, पुस्तक, जूता-मोजा व बैग वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर छात्र को 15 अगस्त से पहले ड्रेस व जूता मोजा का वितरण पूरा कर लिया जाए। जिससे 15 अगस्त के कार्यक्रम में सभी बच्चे पूरे ड्रेस में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किताबों के संबंध में परियोजना व वितरक से बात की गई है। 31 अगस्त तक हर विद्यार्थी को किताबे उपलब्ध हो जाएगी। विभागीय समीक्षा के बाद एडी बेसिक मंझनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने स्मार्ट क्लाक को देखा तो इसकी सराहना की। कहा कि इस प्रकार से छात्राओं को शिक्षा मिली तो वह बहुत जल्द इसको ग्रहण कर लेगी। यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने इसके लिए डीएम की सराहना की। विद्यालय परिसर को लेकर उन्होंने बताया कि विद्यालय की कुछ खिड़की में कांच नहीं है। कांच लगाने की व्यवस्था के साथ ही हर खिड़की में जाली लगाने और छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण भोजन व अन्य व्यवस्था देने का निर्देश दिया गया है। बताया कि परिसर सड़क से नीचा है। ऐसे में विद्यालय का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा। बाहर का कभी पानी विद्यालय में जमा हो रहा है। स्थिति यही रही तो यहां संक्रामक बीमारी फैल सकती है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से जिला प्रशासन से सहयोग से इस समस्या के निदान करने का निर्देश दिया है।