बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ाएं
सिद्धार्थनगर : मंगलवार को नगर तिलक इंटर कालेज पर छात्रों में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री नीतू ¨सह ने कहा कि छात्रों में पठन पाठन के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को निखारने में भी शिक्षकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में वर्तमान सरकार महिलाओं के सम्मान के प्रति गंभीर हैं, तथा महिलाओं के उत्थान, सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए वह संकल्पबद्ध है।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनी पांडे ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि आज हम पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त विद्यालय तिलक इंटर कॉलेज परिसर में उपस्थित हैं । ड्रेस वितरण कार्यक्रम के जरिए इस विद्यालय एवं विद्यालय परिवार को करीब से जानने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां के बच्चे पढ़े लिखे और अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें यही हमारी शुभकामनाएं हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रताप नगर वार्ड के सभासद बजरंगी वर्मा, प्रतिमा वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार, डॉ राजेश कुमार उपाध्याय, सुरेंद्र प्रसाद, सभापति मिश्र, लोकपति ¨सह, हरेंद्र बहादुर ¨सह, श्रीमती सीमा यादव, हरिओम यादव, श्रीमती शिवाली श्रीवास्तव, विनोद बाबू , शत्रुघ्न लाल आदि उपस्थित रहे।