सात विद्यालयों में शौचालय नहीं, खुले में शौच जाते बच्चे
महराजगंज : जिले के छपवा, पनेवा पनेई, गनेशपुर, हनुमानगढि़या, बैरठवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय, बकुलडीहा के जूनियर हाई स्कूल व रानीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय नहीं है। सभी सातों विद्यालयों के बच्चे खुले में शौच जाते हैं। सर्वेक्षण में शौचालय न होने की जानकारी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी राम ¨सहासन प्रेम ने सभी विद्यालयों में दो दिन में शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने ने कहा कि ग्राम मदनपुरा, कोटा मुकुंदपुर व औराटार के पंचायत भवन पर हुए अवैध कब्जे को खंड विकास अधिकारी तत्काल हटवा दें और कब्जा करने वाले के खिलाफ केस दर्ज करा कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि सरडीहा ग्राम सचिवालय का भवन जर्जर हो गया है। लक्ष्मीपुर के खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम कनकघुसरी में गंदगी मिली। धुसवा ग्राम पंचायत भवन में हुए अवैध कब्जे को गुरुवार को हटाया गया। दशरथपुर गांव में बनी सड़क पर जल जमाव मिला। नौतनवा के बीडीओ ने बताया कि छपवा में ग्राम पंचायत भवन पर हुआ कब्जा हटाया गया। निचलौल ब्लाक के लक्ष्मीपुर खुर्द प्राथमिक विद्यालय में जल जमाव मिला। बोदना ग्राम स्थित आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों द्वारा शौच करने की पुष्टि हुई तो प्रधान को चेतावनी दी गई। फरेंदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरातगाढ़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गंदगी मिलने पर कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी सीडीपीओ को सौंपी गई। पनियरा ब्लाक के ग्राम जंगल बड़हरा में सड़क पर कब्जे की पुष्टि हुई। लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में हुआ अवैध कब्जा हटाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, चार उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व 12 नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।