नेवादा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद से सर्वे शुरू
संसू, पुरखास : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नेवादा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में पहुंचकर जनपद में 30 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए कहा। सभी ग्रामवासियों को अपने-अपने घरों में शौचालयों का निर्माण आवश्यक रूप से कराये जाने के लिए कहा। शौचालय बनवा लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि शौचालय का उपयोग करना भी जरूरी है।...
संसू, पुरखास : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नेवादा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में पहुंचकर जनपद में 30 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए कहा। सभी ग्रामवासियों को अपने-अपने घरों में शौचालयों का निर्माण आवश्यक रूप से कराये जाने के लिए कहा। शौचालय बनवा लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि शौचालय का उपयोग करना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन का रूप देते हुए इसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते करना चाहिए। लोग अपने घर और गांव को स्वच्छ एवं साफ बनाये रखने में अपना सहयोग दे। कहा कि गांव की नालियों को निरन्तर साफ सुथरा रखे। जिससे कि कहीं भी जल जमाव न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त तक जनपद को खुले में शौचमुक्त कराना है। इसके लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है। कहा कि जिनके पास भी शौचालय न हो वह शौचालय निर्माण अवश्य करा लें। वहीं जो भी व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आयेगा उसको निर्धारित धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अंशुमान ¨सह और गांव वालों ने स्कूल में जाने के लिए रास्ता न होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चायल और चकबन्दी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए रास्ते का निर्माण कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चायल जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी श्वेता ¨सह आदि थे। इन पर होगी विशेष नजर