एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

अमरोहा : परिषदीय स्कूलों में नहीं चलते पंखे

0 comments

परिषदीय स्कूलों में नहीं चलते पंखे


भले ही बिजली विभाग का बेसिक शिक्षा महकमा जनपद में करोडों रुपये का बकाएदार बना हो, लेकिन बिजली का लाभ परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों को नाम को भी नहीं मिल रहा है। कहीं बिजली लाइन गायब है तो कहीं आपूर्ति पहुंच ही नहीं रही है। कुल मिलाकर सारी गर्मी बच्चों को कक्षों में पसीना बहाते हुए ही बीत रही है।...

गजरौला : भले ही बिजली विभाग का बेसिक शिक्षा महकमा जनपद में करोड़ों रुपये का बकाएदार बना हो लेकिन बिजली का लाभ परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों को नहीं मिल रहा है। कहीं बिजली लाइन गायब है तो कहीं आपूर्ति पहुंच ही नहीं रही है। कुल मिलाकर सारी गर्मी बच्चों को कक्षों में पसीना बहाते हुए ही बीत रही है। एक भी स्कूल में पंखा नहीं चल रहा है। कम से कम गजरौला ब्लाक क्षेत्र के तो अधिकांश परिषदीय और पूर्व माध्यमिक स्कूलों का यही हाल है।

शनिवार को दैनिक जागरण ने अपनी स्कूल लाइव कवरेज के तहत ग्राम सिहाली गौसाई, टोकरा पट्टी, नगलिया मेव, गंगापुरी इत्यादि परिषदीय और पूर्व माध्यमिक स्कूलों का जायजा लिया तो यही स्थिति सामने आई। सुबह 11.30 बजे विद्यालय पहुंचने पर ग्राम सिहाली गौसाई के पूर्व माध्यमिक स्कूल की इंचार्ज अध्यापिका प्रादीप्ता कक्षा छह से आठ तक छात्र-छात्राओं को एक ही कक्ष में बैठाए मीना मंच की एक्टीविटी करा रही थीं। यहां पंजीकृत 27 में से 17 ही छात्र-छात्राएं आज मौजूद थे। हैरत की बात यह कि विद्यालय मात्र इसी शिक्षिका के सहारे चल रहा है। दूसरा कोई सहयोगी नहीं है।

पड़ोस के परिषदीय स्कूल में प्रधानाध्यापक अपने अभिलेख पूरे कर रहे थे। दूसरे कक्ष में सहायक अध्यापिका मोबाइल चला रही थी। यहां भी सभी बच्चे एक ही कक्ष में बैठे शोर-शराबा कर रहे थे। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक के दोनों कक्षों में सी¨लग पंखे थे, लेकिन शोपीस बने थे। चल कोई नहीं रहा था। बच्चे पसीने से नहाए थे। यही स्थिति टोकरा पट्टी, नगलिया मेव, गंगापुरी इत्यादि के स्कूलों में देखने को मिली।

यह हाल तब है जब हर साल बिजली का प्रयोग करने की एवज में करोड़ों रुपये चुकाता है लेकिन इन बच्चों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। टोकरा पट्टी के परिषदीय स्कूल के कक्ष में रोशनी का भी अभाव नजर आया। सहायक अध्यापिका अंधेरे में बच्चों को पढ़ा रही थी। पंखे यहां भी नहीं चल रहे थे। नगलिया मेव में सभी बच्चों को अभी जूते, ड्रेस व किताबें भी नहीं मिल सकी हैं। यहां परिषदीय स्कूल में प्रधान अध्यापक भी नदारद थे।

गंगापुरी के पूर्व माध्यमिक स्कूल का माहौल जरूर विभाग की लाज रखने वाला देखने को मिला। इसका भवन कांवेंट स्कूल की तरह चमचमा रहा था। वाल पें¨टग स्कूल की सुंदरता को और बढावा दे रही थी। स्कूल का स्टाफ भी मीना मंच की गतिविधि करा रहा था। नगलिया मेव स्कूल भवन के कक्ष में सूख रहे पौधे

गजरौला : नगलिया मेव के प्राथमिक विद्यालय के एक कक्ष में पौधे रखे सूख रहे हैं। पौधरोपण को लेकर तमाम जहां कार्यक्रम चल रहे हैं। शासन-प्रशासन का पूरा जोर पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने पर है, लेकिन यहां पौधे लाकर एक कक्ष में डाल दिए हैं, जो सूख चुके हैं। स्कूल स्टाफ से पता चला है कि ग्राम प्रधान के द्वारा रखवाए गए हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि यहां क्यों रखे गए हैं। स्कूलों में पंखे क्यों नहीं चल रहे हैं, इसकी जानकारी कराई जाएगी। सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन होने की जानकारी है। इसे चेक कराकर दुरूस्त कराया जाएगा। सभी प्रधान अध्यापक-अध्यापिकाओं को इस बारे में निर्देश दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।