मदरसा में राष्ट्रगान से मना करने पर मौलाना को जेल, दो गिरफ्तार
महराजगंज :कोल्हुई थाना क्षेत्र के मदरसा अरबिया अहले गर्ल्स मलंगडीह बड़गों में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस महापर्व पर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी से इंकार करने, विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाने से मना करने व वीडियो वायरल करने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक आरोपित मौलाना जुनैद अंसारी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने शाम को उसे को जेल भेज दिया। जिलाधिकारी की ओर से गठित उच्चस्तरीय जांच समिति ने मदरसा की मान्यता निरस्त करने की संस्तुति सहित जांच रिपोर्ट रजिस्ट्रार को सौंप दी।
हमारे कोल्हुई संवाददाता के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विभिन्न गांवों के विद्यार्थी व शिक्षक मदरसा अरबिया अहले गर्ल्स मलंगडीह बड़गों पहुंचे। शिक्षकों ने मौलाना जुनैद अंसारी से राष्ट्रीय ध्वज की सलामी लेने को कहा तो मौलाना ने इंकार कर दिया। मौलाना संग मो. निजाम व अजलूर रहमानी ने राष्ट्रगान गाने से मना कर दिया। राष्ट्रगान गाने के विरोध का वीडियो बुधवार को वायरल होते ही जनाक्रोश भड़क उठा।
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला को सौंपी और तत्काल बड़गों भेज दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने मौलाना जुनैद अंसारी निवासी ग्राम बड़गों टोला मलंगडीह, मो. निजाम निवासी मिठौरा बाजार व अजलूर रहमानी निवासी ग्राम मेघौली खुर्द थाना निचलौल के खिलाफ उमेश यादव की तहरीर पर धारा-124ए, 153बी भादवि, 2, 3 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज कराया और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की और सहयोग के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया।। पुलिस की तीनों टीमों ने दोपहर में मौलाना जुनैद अंसारी को ग्राम बड़गों से जबकि मो. निजाम व अजलूर रहमानी को शाम को नेपाल सीमा पर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी एवं मौलाना जुनैद अंसारी के जेल जाने की पुष्टि की। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि दो सदस्यीय जांच समिति ने आरोपों को सही पाया तो मदरसा की मान्यता निरस्त करने की संस्तुति सहित जांच आख्या शाम को रजिस्ट्रार को सौंप दी है।
--------------------------
मदरसा के मौलाना के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल
महराजगंज : सदर कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर वार्ड निवासी व दीवानी कचहरी के अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गों में स्थित मदरसा के मौलाना जुनैद के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट में परिवाद दाखिल किया।
अधिवक्ता ने परिवाद में लिखा है कि मौलाना द्वारा राष्ट्रगान गाने से मना करने पर हमारे जैसे लाखों करोड़ों राष्ट्र भक्तों की भावना आहत हुई है। इसलिए सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाए।