मूल विद्यालय भेजने में शिक्षामित्रों से धन उगाही का आरोप
कर्मचारियों की लेटलतीफी की वजह से शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय भेजने में दिक्कतें आ रही हैं।...
बदायूं : कर्मचारियों की लेटलतीफी की वजह से शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय भेजने की प्रक्रिया में देरी की जा रही है। 66 शिक्षामित्र लगातार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जिससे परेशान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रभारी बीएसए से शिकायत की। आरोप लगाया कि शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय भेजने के बाबुओं ने धांधलेबाजी शुरू कर दी है।
शासनादेश के अनुसार महिलाओं को उनकी सुविधा के अनुसार पति के गांव में भेजने को वरीयता दी जानी चाहिए थी। इस नियम को दरकिनार कर दिया गया। तमाम शिक्षामित्रों से धन की उगाही कर सभी मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। बाबुओं की हठधर्मिता व लापरवाही के चलते सभी शिक्षामित्रों को उनके मूल या पास के विद्यालय में भेजने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। चेतावनी दी कि अगर पारदर्शिता नहीं बरती गई तो संगठन आंदोलन करेगा। जिलाध्यक्ष निर्भान ¨सह, रावेंद्र ¨सह, सतीश चंद्र, विनोद राठौर, डीपी चंदेल, विनय सोलंकी, आशीष दुबे, ब्रजलाल, बाबू खां, राजीव कुमार, संजीव राठौर, केपी शाक्य आदि उपस्थित रहे।