मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना
जागरण संवाददाता, बलिया : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर टीड...
जागरण संवाददाता, बलिया : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर टीडी कालेज में शुक्रवार को जनपदीय शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.बृजेश ¨सह ने कहा कि सातवें पे कमीशन को पूरे देश में समन्वित व समेकित रूप से लागू करने के लिए राज्यों को केंद्र द्वारा शत प्रतिशत अनुदान दिया जाए। विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में सभी रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति नहीं होने से छात्रों को पढ़ाई में काफी दिक्कतें हो रही है। प्रमुख मांगों में एनपीएस समाप्त कर सभी शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, एडहाक, पार्ट टाइम, संविदा शिक्षकों के लिए एक समान पे स्केल व सेवा शर्ते लागू करने सहित अन्य मांगें शामिल है। इस मौके पर डा.अवनीश चंद्र पाण्डेय, अखिलेश कुमार राय, डा.सूबेदार प्रसाद, डा.यमुना प्रसाद मिश्र, डा.साहिब दूबे, डा.धीरेंद्र कुमार, डा.अखिलेश प्रसाद आदि मौजूद थे।