दो आंगनबाड़ी कार्यकताओं को बर्खास्तगी की नोटिस
महराजगंज : जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेंद्र जायसवाल ने निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बढ़या में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नगीना देवी और नीतू देवी अनुपस्थित मिलीं। दोनों पर लाभार्थियों ने पोषाहार वितरित न करने का आरोप लगाया। इस पर नाराजगी जताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दोनों कार्यकर्ताओं को रविवार की शाम को सेवा से बर्खास्तगी का नोटिस जारी कर दिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस गांव में स्थित दूसरे केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या मिश्र उपस्थित मिलीं। बच्चों ने पोषाहार बांटे जाने की पुष्टि की। तीसरे केंद्र पर 18 बच्चों को पोषाहार वितरित होने व आठ को पोषाहार न मिलने की पुष्टि होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुद्रावती देवी मीरा देवी को चेतावनी दी गई। अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच ठीक से न करने के आरोपों की पुष्टि होने पर मुख्य सेविका गुलइचा देवी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी और जिम्मेदारी का निर्वहन करने का निर्देश दिया। कहा कि समझाने का समय खत्म हो गया है और अब पोषाहार वितरण में लापरवाही बरतने वाली कार्यकर्ताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।