लखनऊ : स्कूलों में अव्यवस्था की बारिश, बरसात के चलते स्कूल हुए जलमग्न, बेहद कम हुई छात्र संख्या, पढ़ाई चौपट
जागरण टीम, लखनऊ: लगातार हो रही भारी बारिश से परिषदीय विद्यालयों का बुरा हाल है। शहरी क्षेत्र स्थित स्कूल हों या ग्रामीण, घुटनों तक पानी भर जाने से बच्चों व अभिभावकों को स्कूल पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल परिसर, कक्ष व रास्तों में जलभराव होने के कारण छात्र संख्या भी बेहद कम रही। 1पीजीआई क्षेत्र के हैवतमऊ मवैया प्राथमिक विद्यालय में बारिश के कारण घुटनों तक पानी भर गया। स्कूल के बाहर गलियारे में व्याप्त गंदगी और जलभराव के चलते बच्चों व शिक्षिकाओं को क्लास तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही। इतना ही नहीं अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के पास रहने वाले कुछ दबंगों द्वारा स्कूल के गेट पर मवेशियों को बांध दिया जाता हैं, कई भारी वाहन भी गेट के सामने खड़े कर दिए जाते हैं, इसकी वजह से बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराया करता है। अभिभावकों का कहना है कि इस संबंध में क्षेत्रीय सभासद को भी कई बार शिकायत की गई, पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। नगर निगम कर्मचारी भी सफाई के लिए क्षेत्र में नहीं आते हैं। अजरुनगंज क्षेत्र में विकास खंड सरोजनीनगर की न्याय पंचायत मुजफ्फरनगर घुसवल स्थित प्राथमिक विद्यालय डिप्टीगंज में पानी भर जाने से यहां पढ़ने वाले 36 बच्चों व स्टाफ को प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में शिफ्ट किया गया।प्राथमिक विद्यालय डिप्टीगंज में कैसे पढ़ने जाएं बच्चे