उत्पीड़न के विरोध में शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी
महराजगंज: दलित शिक्षकों के उत्पीड़न के विरोध में एससी/एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिया जा रहा धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि यदि अविलंब उनका उत्पीड़न नहीं रूका तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री हरेराम गौतम ने कहा कि बीएसए द्वारा दलित शिक्षकों के वेतन को फ्रीज कर दिया गया है जिससे उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। शिक्षकों का पदावनत कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है तथा उनके अधिकार का हनन किया जा रहा है। कार्यालय पर तीन दिन से धरना दिया जा रहा है मगर विभाग द्वारा उसका अब तक संज्ञान नही लिया गया। यदि उन्होंने शिक्षकों का उत्पीड़न बंद कर अपना रवैया नहीं सुधारा तो दलित शिक्षक उग्र आंदोलन व धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं अविलंब दूर नहीं हुई तो अनशन किया जाएगा। धरने को मंडल कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, जिलाध्यक्ष रामदुलारे, जिला उपाध्यक्ष कृष्णदेव ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री अनिल कुमार ने किया। इस दौरान विजेंद्र कन्नौजिया, विनोद कुमार, सतरश कुमार, नंदेश्वर प्रसाद, विनय कुमार, अमरजीत भारती, बैजनाथ प्रसाद, शिवेंद्र , जैनेंद्र, रविचंद गौतम, रामकिशोर, महेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।