प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र से मांगा स्पष्टीकरण
संसू, सलोन (रायबरेली) : सलोन विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मटका में तैनात प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन विद्यालय परिसर में विवाद होता रहता है। अब खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है।
ग्राम सभा मटका के अभिभावकों ने सात अगस्त को समाधान दिवस में प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र की कार्यशैली के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया था, जिसके बाद शिकायती पत्र के साथ पहुंचे बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। वहीं, ग्रामीणों ने बीईओ की जांच पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये 10 अगस्त को उच्चाधिकारियों से ऑन लाइन शिकायत की थी। गुरुवार को शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक की कार्यशैली से त्रस्त होकर बीईओ से शिकायत की थी। इस पर बीईओ ने प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र को समझाने का प्रयास किया परन्तु कोई भी पक्ष विवाद को खत्म करने को तैयार नहीं था। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र तथा बीईओ की कार्यशैली को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि दोनों लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मिड -डे-मील पंजिका लेकर आया हूं। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।