एक ही कक्ष में चलाई जा रही दो कक्षाएं
एक ओर जहां प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालय को माडल बनाने पर जोर दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ सेमरा प्राथमिक विद्यालय में एक ही कमरे में दो कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। अब एक ही कमरे में दो कक्षाओं के छात्र पढ़ेंगे तो छात्रों को किस प्रकार की शिक्षा दी जाती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।...
जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : एक ओर जहां प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालय को माडल बनाने पर जोर दे रही हैं वहीं सेमरा प्राथमिक विद्यालय में एक ही कमरे में दो कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। अब एक ही कमरे में दो कक्षाओं के छात्र पढ़ेंगे तो छात्रों को किस प्रकार की शिक्षा दी जाती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। विद्यालय की इस दुर्व्यवस्था को लेकर अभिभावकों में रोष है। शिक्षकों का कहना है कि कमरे कम हैं, इससे समस्या हो रही है।
सेमरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कमरें के अभाव में एक कक्षा में दो दो क्लास के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। अध्यापक और प्रधानाचार्य का सीधा सा जवाब होता है कि कमरे कम हैं। इसलिए मजबूरी में एक क्लास में दो कक्षा के बच्चों को बैठाया जाता है। प्रधानाचार्य अर¨वद मौर्या ने बताया कि विद्यालय में तीन सहायक अध्यापक व दो शिक्षा मित्र वर्तमान में कार्यरत हैं। वहीं कक्षा एक में 36, कक्षा दो में 33, कक्षा तीन में 26, कक्षा 4 में 23 और 5 में 22 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसमें कक्षा 2 और 3 को एक क्लास में और कक्षा 4 और 5 के बच्चों को एक कक्षा में बैठकर पढ़ाया जाता है।