विधायक ने शिक्षकों के साथ दिया धरना
सिद्धार्थनगर : माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने जिविनि कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रफी मेमोरियल इंटर कालेज चकचई में वरिष्ठता क्रम होने के बावजूद सैयद इजहार अली को हटाकर मैनेजमेंट सदस्य के पुत्र को ही प्रधानाचार्य मनोनीत कर दिया। शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच कर धरने में शामिल हुए। डीएम के आश्वासन के बाद धरना स्थगित हुआ।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा यह आंदोलन तक तक चलेगा जब तक जिविनि स्वयं मौके पर नहीं आ जाते और जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं हो जाती। संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिविनि के स्टोनो सुबह से ही आंदोलन को खत्म कराने में लगे हुए थे। वह विद्यालयों की जांच कराकर दबाव में लाने में जुटे थे, इसके बावजूद उन्हे सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर बीएसए ने मौके पर पहुंचकर 16 अगस्त को वार्ता के लिए डीएम के बुलाने की बात कही है। यादव ने कहा कि यदि नियत तिथि पर वार्ता सार्थक नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। धरने में ह्दय नरायण मिश्रा, राजेश शर्मा, राम विलास राय, द्विजेंद्र राम तिवारी, रामनिवास कुशवाहा, संतोष तिवारी, चंद्रभान, अमित दूबे, ओंकारनाथ पांडेय, राम बहादुर, श्रवण कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।