कर्मचारी-शिक्षक, अधिकारी पेंशन बहाली मंच ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए चरणबद्ध आंदोलन का एलान, पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्यकर्मियों ने भरी हुंकार
वाराणसी। कर्मचारी-शिक्षक, अधिकारी पेंशन बहाली मंच ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया है। पहले चरण में तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार 29 अगस्त से शुरू होगा जो 31अगस्त तक चलेगा। इसके पहले नौ अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा। इतने से बात नहीं बनी तो 8 अक्तूबर को लखनऊ में महारैली आयोजित की जाएगी। इसके बाद भी सरकार ने विचार नहीं किया तो राज्यकर्मचारी 26, 27 और 28 अक्तूबर को पूर्णकालिक हड़ताल पर रहेंगे।
कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को मंच की ओर से आयोजित मंडलीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की एनपीएस योजना कर्मचारियों के साथ छलावा है। पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए 2013 में सांसद रहे वर्तमान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई सांसदों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था। वर्तमान में केंद्र और राज्य में भाजपा का शासन है। ऐसे में पुरानी पेंशन बहाल करने के प्रयासों को मूर्त रूप देने का समय आ गया है।
लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर राय ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि नौ अगस्त को जिला मुख्यालय धरना और प्रदर्शन को सफल बनाएं।
सम्मेलन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष व मंच के जिला संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, जिला संरक्षक महिमा द्विवेदी, शशांक शेखर पांडेय, परशुराम यादव, श्याम राज यादव, महेंद्र लाल श्रीवास्तव, मदन मोहन श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, कैलाश नाथ यादव, अंजनी कुमार राय, गौरव जायसवाल आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में दिनेश द्विवेदी, अभिषेक सिंह, वीके सिंह, केडी पांडेय, कैलाश नाथ यादव, कौशल कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, ज्योति भूषण त्रिपाठी, उमाकांत शर्मा, संजय सिंह, राकेश पांडे, दरोगा सिंह, मनीष पांडे, अशोक कुमार, दुर्गा सिंह, श्याम नारायण, अशोक सिंह, संजीव राय समेत सैकड़ो कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।