सरकार प्रेरकों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार
आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक रविवार को नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के सभागार में हुई। इसमें 34 माह के बकाया मानदेय के साथ तत्काल सेवा बहाल की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।...
जागरण संवाददाता, चंदौली : आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक रविवार को नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के सभागार में हुई। इसमें 34 माह के बकाया मानदेय के साथ तत्काल सेवा बहाल करने की मांग के साथ ही आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई गई। प्रेरकों ने चेताया कि सरकार साक्षरता कर्मचारियों की मांगों पर तत्काल विचार नहीं करती है तो लखनऊ में आंदोलन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष हृषिकेश बहादुर ¨सह ने कहा गांवों में निरक्षरों को सारक्षर करने के लिए सरकार ने प्रेरकों की नियुक्ति की थी। साथ ही मानदेय का भी निर्धारण किया गया था। सरकार ने कुछ माह तो प्रेरकों को मानदेय दिया। इसके बाद मानदेय मिलना बंद हो गया। इसके लिए प्रेरकों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। कहा, 34 माह बीतने के बाद भी मानदेय नहीं दिया गया। साथ ही पांच माह पूर्व सेवा भी समाप्त कर दी गई। इससे प्रेरक बेरोजगार हो गए। केंद्र व प्रदेश सरकार प्रेरकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसके लिए सभी प्रेरकों को अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा। तभी सरकार हमारी मांगों पर विचार कर सकती है। मांग किया कि एकमुश्त बकाया मानदेय जारी करने के साथ सेवा बहाल की जाए। इस दौरान धनंजय ¨सह, अजय कुमार, अशोक, रूद्र प्रताप, उर्मिला, रंजनी, ऋचा, यशवंत, पूनम, रीता, वीरेंद्र, आशा मौर्य, जंगबहादुर आदि उपस्थित थे।