लखनऊ : बिना मान्यता मिले कई स्कूल, गाज गिरनी तय, बीएसए ने जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में रखे कई अहम प्रस्ताव
लखनऊ (एसएनबी)। पिछले दिनों राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों व गली-मोहल्लों में बिना मान्यता के चलते मिले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। असल में पिछले दिनों चले अभियान के दौरान राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों व गली-मोहल्लों में कई ऐसे स्कूल संचालित मिले थे जिनकी न तो मान्यता थी और न ही वहां शिक्षा विभाग के किसी प्रकार के नियमों और मानकों का पालन होता पाया गया था।
मामला गंभीर होने व शिक्षा विभाग और शासन के आला अफसरों की सख्ती के चलते फिलहाल फौरी तौर पर ऐसे कुछ विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी जो बिना मान्यता के संचालित मिले थे पर बाद में ऐसे कई अन्य और नये विद्यालय पकड़ में आने पर उनके खिलाफ अभी तक कार्रवाई संभव नहीं हो पायी है।अब ऐसे विद्यालयों के खिलाफ त्वरित गति से कार्रवाई करने की तैयारी है। इस बारे में बीएसए की ओर से सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करायी जा रहीं हैं। यही नहीं सूत्रों की माने तो जिन विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है उनकी सूची भी बना ली गयी है।
बीएसए ने इस बारे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ बैठक कर उन्हें यथास्थिति से अवगत कराते हुए आगे की प्रस्तावित कार्रवाई के बारे में विचार-विमर्श किया। डीएम कौशल राज शर्मा ने इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही नहीं बरते जाने के सख्त निर्देश दिये हैं। बताया जाता है कि बैठक के दौरान बीएसए ने कई अन्य मुद्दों को डीएम के समक्ष रखे और इन पर र्चचा कर आगे की कार्रवाई के बारे में र्चचा की।