लखनऊ : पेंशनर्स की वादा निभाओ रैली नौ अगस्त को
लखनऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में नौ अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में पेंशनर्स ‘वादा निभाओ रैली निकालेंगे। इस दौरान पेंशनरों की मूलभूत लम्बित मांगो को लेकर जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा एवं संयुक्त मंत्री ओपी त्रिपाठी ने बताया कि शासन के शीर्ष अधिकारियों के आश्वासन एवं पेंशनर सलाहकार समिति की पिछली बैठकों में तमाम मुद्दों पर बनी सहमति के बावजूद जनवरी 2016 के पूर्व के पेंशनरों का वेतन निर्धारण एवं पेंशन पुनरीक्षण का काम पूरा नहीं हो पाया है। इसी तरह बीमारियों के इलाज के लिये कैशलेश इलाज की व्यवस्था एवं सीजीएचएस पैटर्न पर अस्पतालों का सम्बद्धीकरण, राशिकृत पेंशन की बहाली 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष पर करने, चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति की कठिनाइयां दूर करने, नई अंशदायी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी व्यवस्था बहाल करने, प्रोविजनल पेंशन के मामलों में तीन वर्ष बाद अंतिम पेंशन का आदेश करने सहित तमाम मुद्दे लम्बित पड़े हैं। इसके समाधन के प्रति सरकार उदासीन है।
प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव एवं महामंत्री बाबूलाल वर्मा ने बताया कि राजधानी के सरोजनी नायडू रोड स्थित बीएन सिंह प्रतिमा पर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि पेंशनरों का सारा काम कोषागार से हटाकर बैंको को सौंपने के सरकार के प्रस्ताव पर भी पेंशनरों में गहरी चिन्ता एवं विरोध है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अब तक विभागीय शासनादेश निर्गत नहीं होने से केजीएमयू व अन्य संस्थानों के पेंशनर पुनरीक्षण के लाभ से वंचित है। इन सबके दृष्टिगत पेंशनर समाज में आक्रोश बढ़ रहा है जो आगे चलकर बड़े आन्दोलन का कारण बनेगा। अगली रणनीति आगामी प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में तय की जायेगी।