शिक्षकों की बैठक में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा
रामसनेहीघाट/हथौंधा (बाराबंकी) : शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुस्तक वितरण और एमडीएम के कंवर्जन कास्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसनेहीघाट में प्राथमिक शिक्षक संघ बनीकोडर की बैठक आयोजित की गई। संघ के मंत्री अर¨वद कुमार जौहरी ने कहा कि निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण ब्लाक संसाधन केंद्र से न होकर न्यायपंचायत से किया जाए। संघ के सभी पदाधिकारियों ने बताया कि मिड-डे मील कन्वर्जन कास्ट में धांधली की जा रही है। दो-तीन साल से ऐसा हो रहा है कि कई बार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला स्तर पर सूचित करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। इसलिए एक महीने तक अध्यापक और ग्राम प्रधान द्वारा अतिरिक्त मिड-डे मील बनवाने के बाद मिड-डे मील ठप कर दिया जाएगा। जब विभाग द्वारा पर्याप्त धन राशि प्रेषित होगी तभी मिड डे मील बनेगा। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में भी धांधली की जा रही है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेज कर घालमेल में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच की मांग की है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश दीक्षित, उपाध्यक्ष इसरत आलम, अशोक कुमार यादव, शैलेंद्र द्विवेदी, अम्बरीष ¨सह, ऋचा श्रीवास्तव, रिजवान आदि मौजूद रहे।