पेंशन बहाल न करना कर्मचारियों से अन्याय
अमेठी : पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी एकजुट हो गए हैं। एक बैनर तले इकट्ठा होकर पेंशन बहाल कराने के लिए बड़ा आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है।
ब्लाक संसाधन केंद्र गौरीगंज पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष माधव राज त्रिपाठी ने कहा कि पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों का अधिकार है। इसे हर हाल में बहाल कराकर रहेंगे। सरकार पेंशन बहाल न कर कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर पेंशन बहाल करने के लिए आवाज उठाएंगे तो सरकार को मजबूर होकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना पड़ेगा। सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए सभी आगामी 5 सितंबर को आंदोलन में एकत्रित होकर अपनी ताकत को दिखायें। बैठक में जिला महामंत्री मोहलू राम यादव, राम अभिलाष, सत्येंद्र त्रिपाठी, महेश कुमार, कृपाशंकर, धीरेंद्र प्रताप सिंह बघेल, महेंद्र मिश्रा, हरिशंकर शुक्ल समेत कई लोग मौजूद रहे।