नौ अगस्त को शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
बुलंदशहर: जिले भर के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए आगामी नौ अगस्त को आंदोलन...
बुलंदशहर: जिले भर के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए आगामी नौ अगस्त को आंदोलन करेंगे। मंगलवार को शिक्षकों ने आंदोलन की रणनीति बनाई।
कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले मंगलवार को शहर के राजेबाबू पार्क में शिक्षक व कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी व शिक्षक का अधिकार है। इसे पाने के लिए शिक्षक व कर्मचारी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रहलाद ¨सह ने कहा कि पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है। शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया गया तो उनका परिवार भूख मर जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार ने नेतृत्व में नौ अगस्त को प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी शिक्षक व कर्मचारियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष कौशल किशोर, अरूण राठी, बाबू ¨सह, राजपाल, देवेंद्र, मवासी, र¨वद्र, जगदीश, ¨चतन, अखलेश, मुकेश, पवन, पंकज गुप्ता, चंद्रकात व अनुपम शर्मा आदि मौजूद रहे।