शिक्षण संस्थाओं में पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसन को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर रही। शिक्षण संस्थाओं में श्रद्धांजलि देकर अवकाश घोषित कर दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान का समाचार फैलते ही गुरुवार की शाम पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को भी लोग काफी गमगीन नजर आये। भाजपाई ही नहीं विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी को बेहतर इंसान और राजनीतिज्ञ बताते हुए शोक श्रद्धांजलि दी। शिक्षण संस्थाओं में शोक सभा का आयोजन किया गया। अर्पणा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित शोक सभा में बोलते हुए केन्द्रीय जीएसटी निरीक्षक अनिरूद्ध चौहान ने कहा कि ये तो निश्चित था कि आपको भी जाना है। राम कृष्ण बुद्ध की परम्परा को निभाना है। फिर भी आंसू उमड़ आते हैं। बेहिचक बिना बुलाने पर दिल रो पड़ता हैं एक युग पुरूष के जाने पर। क्षेत्र के माध्यमिक, प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में भी शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन कर अवकाश घोषित कर दिया गया। विवेकानंद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश चौहान, मुस्लिम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य लोकमन सिंह, सनातन धर्म हिन्दू इंटर कालेज में विक्रम सिंह ने शोकसभा को संबोधित किया। इसके बाद शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गई।