लखनऊ : सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी, नव नियुक्त अध्यापकों को नहीं मिलेगी ये सुविधा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश में 41556 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। प्रदेश में नए भर्ती होने वाले सहायक अध्यापक अध्यापिकाओं का अंतर्जनपदीय तबादला नहीं किया जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन 21 अगस्त से 28 अगस्त शाम 5 बजे तक किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 68500 पदों पर भर्ती के लिए 27 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 13 अगस्त को घोषित परिणाम में केवल 41556 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को सभी 75 जिलों में सहायक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
अभ्यर्थी एक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, वह सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए वरीयता के क्रम में जिलों का निर्धारण कर सकेंगे। जिले में रिक्त पदों की संख्या के अनुरूप अभ्यर्थी के भारांक व गुणांक और वरीयता के आधार पर जिले में काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।
काउंसलिंग में योग्य पाए जाने पर अभ्यर्थी को जिले में नियुक्ति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के मुताबिक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त होने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं का अंतर्जनपदीय तबादला नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 41556 में से जिलों में रिक्त पदों की संख्या 21 अगस्त को वेबसाइट पर जारी की जाएगी।