कम से कम दो खेलों में प्रत्येक विद्यालय के बच्चे करेंगे प्रतिभाग
जागरण संवाददाता, इटावा : माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में एसडी इंटर कालेज मे...
जागरण संवाददाता, इटावा : माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में एसडी इंटर कालेज में जनपद के सभी प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने कहा कि जनपद में सभी विद्यालयों में शतप्रतिशत धनराशि जमा करायी जाएगी। सभी विद्यालयों द्वारा क्रीड़ा शुल्क व स्काउट शुल्क जमा करने के उपरांत वेतन बिल पारित किया जाएगा। इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रत्येक विद्यालय से कम से कम दो खेलों में छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता अनिवार्य की गई है। जिससे मंडलीय एवं प्रदेशीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की संख्या में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि खेल विषय को अनिवार्य विषय के रूप में किए जाने के फलस्वरूप कई प्रधानाचार्यों द्वारा खेलकूद में रुचि प्रदान नहीं की जा रही है।
बैठक में नई माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ा परिषद का गठन किया गया। जिसमें डीआइओएस राजू राणा अध्यक्ष, संजय कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष, चंद्र नारायण पांडेय सचिव, र¨वद्र यादव क्रीड़ा प्रभारी बनाए गए। शैक्षिक सत्र 2्र018-19 के लिए जनपद एवं मंडल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु संयोजक, स्थान एवं तिथियां निर्धारित की गईं। बैठक में राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. मुकेश यादव, उमेश यादव, गुफरान अहमद, अनुज प्रताप ¨सह, डा. बीके कटारा, शिवशंकर त्रिपाठी, भगवानदास, अनिल तोमर, प्रमेंद्र यादव मौजूद रहे।